आईआईटी भिलाई में डॉ नवीन बुद्धिराजा द्वारा "यंग फैकल्टी चेयर" की स्थापना

भिलाई के डॉ. नवीन बुद्धिराजा ने आईआईटी भिलाई में "बुद्धिराजा फैमिली यंग फैकल्टी चेयर" की स्थापना की है। डॉ बुद्धिराजा वर्तमान में पालो ऑल्टो, कैलिफ़ोर्निया, यू एस ए में रहतें हैं। यह ‘यंग फैकल्टी चेयर’ आईआईटी भिलाई के उभरते हुए फैकल्टी मेंबर्स के लिए सस्टेनेबल और एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध करने के लिए स्थापित किया गया है। इस पद के प्राप्तकर्ता को उनके मासिक वेतन के अलावा हर महीने 3 साल तक या 40 साल की उम्र तक मानदेय मिलेगा। इस पद के प्राप्तकर्ता का चयन संस्थान द्वारा अनुमोदित प्रक्रियानुसार किया जाएगा। वर्तमान प्राप्तकर्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोई नया नामांकित किया जाएगा।

डॉ. बुद्धिराजा का जन्म भिलाई में हुआ था, और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भिलाई के बीएसपी स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से जेईई-ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक के साथ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक किया। भिलाई में पहली बार किसी ने जेईई में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया था।

इसके बाद डॉ. बुद्धिराजा ने यूएसए के कॉर्नेल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वह वर्तमान में Ansys में क्लाउड और प्लेटफ़ॉर्म बिजनेस के वाईस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर हैं, जो सिमुलेशन तकनीक का सबसे बड़ा और स्वतंत्र प्रदाता है। उन्होंने SAP, SuccessFactors, Amazon, Infosys और IBM जैसी कंपनियों में सीनियर टेक्नोलॉजी लीडरशिप पदों पर कार्य किया है और साथ ही SaaS, AI और Fintech जैसे क्षेत्रों में कई प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के सह-संस्थापक, निवेशक एवं सलाहकार हैं।

आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर रजत मूना ने कहा, "आईआईटी भिलाई ने फैकल्टी चेयर की स्थापना के लिए एक विस्तृत प्रकिया बनायी है और डॉ बुद्धिराजा इस पद के प्राप्तकर्ता के लिए शोध लक्ष्यों को पूरा करने में हमारा सहयोग करेंगें। आईआईटी भिलाई में इस ‘यंग फैकल्टी चेयर’ अनुदान की स्थापना से स्थायी प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोधकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में मदद मिलेगी।“

डॉ नवीन बुद्धिराजा ने कहा, "मैं आज जो भी हूँ उसके लिए भिलाई नगर और आईआईटी शिक्षा प्रणाली ने मुझे नींव प्रदान की है। भिलाई नगर और आईआईटी दोनों ही मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहें हैं औरयह प्रतिदान मेरी ओर से एक सप्रेम भेंट है।“

संस्थान निदेशक द्वारा सन्देश

I am pleased to extend my greetings to students and their parents as well as colleagues near and far. IIT Bhilai was established on 7 August 2016. We are located in Chhattisgarh, the rice bowl of India, in a state rich in natural resources as well as cultural memory and heritage. और पढ़ें

न्यूज़लेटर

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लेकर हमारे साथ बने रहें